न्यूज़रायगढ़हेल्थ

रायगढ़ आथोॅ एण्ड जनरल हॉस्पिटल मे डॉ.राजू अग्रवाल एवं सुपुत्र डॉ अहर्निश अग्रवाल ने लगातार जिले के मरीजों को दे रहे सेवा

जिले के कई जगहो मे हाइड्रोसिल की निःशुल्क जांच शिविर व कर रहे आपरेशन

रायगढ़:- डाॅ अहर्निश अग्रवाल(डी,ऑर्थो) अस्थि रोग से पीड़ित मरीजों के उपचार एवं परामर्श हेतु समय 11 से 04,और शायम 06 से09 बजे तक और 24 घॅटा ईमरजेन्सी सेवा हेतु उपलब्ध रहेगी इस दौरान सभी प्रकार के अस्थि रोग से पीड़ित मरीज डॉक्टर अहनिॅस अग्रवाल से मिलकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

यदि आप या आप का कोई जानने वाला एक्सीडेंट और हड्डी फ्रैक्चर, कन्धा, कमर, घुटना एवं जोड़ो के दर्द, गठिया रोग, हाथ-पाँव में झुनझुनी, जलन, सूखापन, सूजन, लिगामेंट तनाव, सिढ़ी चढ़ने या उतरने में परेशानी, घुटने एवं कूल्हे के जोड़ों में दर्द एवं सूजन, मांसपेशियों में लगी चोट, खेल के दौरान लगी चोट एवं फ्रैक्चर, कंधे, घुटने और पैर व टखने के सर्जरी या किसी भी प्रकार के हड्डी से संबंधित समस्या से पीड़ित है तो डॉ. अहर्निश अग्रवाल रायगढ आथोॅ एण्ड जनरल हॉस्पिटल रायगढ में आकर जरूरी चिकित्सा परामर्श और उपचार ले सकते हैं।
डॉ. अहर्निश के बारे में
सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं घुटने और कंधे की सर्जरी की जाती हैऔर जोड़ प्रत्यारोपण व खेल चिकित्सा में फेलोशिप किये है डॉ.अहनीॅष डाॅ राजु अग्रवाल के सुपुत्र है
डॉ. अहर्निशअग्रवाल ( एम,बी,बी,एस,डी आथोॅ. एफ आई जे आर ) मरीजों को दूर-दराज भटकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि रायगढ़ शहर के कार्मेल स्कूल के सामने रायगढ आथोॅ एण्ड जनरल हॉस्पिटल रायगढ के नाम से प्रक्षात है जो उनके द्वारा संचालित की जा रही है जो कि ओटी आधुनिक तकनीकों से लैस है। जहां मरीज बड़ी सरलता से डॉ. अहर्निश अग्रवाल से मिलकर जरूरी उपचार ले सकते हैं दोनों डॉ राजू अग्रवाल व उनके सुपुत्र डॉ अहर्निश अग्रवाल ने जगहो जगहो मे लोगो को स्वस्थ रखने के लिए निःशुल्क जांच व आपरेशन शिविर के माध्यम से कर रहे सेवा दे रहे है

इसके अलावा ,धर्मजयगढ सरिया, बरमकेला पुसौर कनकतुरा ,ठेॅगापाली, मै नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर चुके है समय-समय पर अपनी सेवाएं भी देते रहेंगे।  हड्डी रोग स्वास्थ्य शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए और हॉस्पिटल मै सॅपुणॅ पैथोलॉजी संबंधित जांच मै 25%की रियायती दी जा रही है साथ मै डिजीटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध है हॉस्पिटल मै नि:शुल्क आपरेशन हेतु आयुष्मान भारत के माध्यम से ईलाज किया जाता है एक बार कम से कम सेवा का अवसर प्रदान करे। मो. 9329927101,7411185808 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button