
रायगढ़ ।। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर आईटीआई के छात्र एवं छात्राओं ने आज दिनांक 27/06/22 को थाना चक्रधर नगर क्षेत्र से रायगढ़ की बेटी काजल के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने निकली रैली।बतादे की छात्राओं द्रारा रैली चक्रधर नगर से निकाल कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पैदल पहुँची और ज्ञापन दिया अधिकारी द्वारा यह आश्वासन मिला की आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी
बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्तिक विहार में काजल की हत्या हुई थी हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काजल के तीनों हत्यारों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली उसके बाद अलग-अलग संगठनों के द्वारा काजल के आरोपियों की फाँसी देने की मांग उठ रही है वही सिंधी समाज ने भी अधिवक्ता संघ को भी आवेदन दिया कि काजल के हत्यारे को कोई भी अधिवक्ता पैरवी न करें…
