रायगढ़

रायगढ़ जिले में प्रशासन व पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ किया फ्लैग मार्च…..

तहसीलों में भी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में आम चुनाव कराने का दिया संदेश

रायगढ़! आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है इसके साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस अपनी तैयारियों में जुट गई है प्रशासन व पुलिस पर चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है इसी के मद्देनजर जिलेवासियों को सुरक्षा का बोध कराने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल की अगुवाई में पूरे शहर में सशस्त्र बलों के साथ पुलिस ने फलैग मार्च किया वहीं जिले के सभी थानाक्षेत्रों में एसडीओपी और थाना प्रभारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहवासियों को सुरक्षा संदेश दिया गया चुनाव आयोग के पालना में जिले की सीमाओं में सक्रिय स्थैतिक निगरानी दल (SST Team) नाकेबंदी कर बाहरी व्यक्तियों के आमद रफत पर पैनी नजर रखे हुए है । चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button