
“जनसहयोग, सतर्कता और प्रयास की जीत”
रायगढ़, 23 जुलाई 2025:
रायगढ़ के प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर में हुई करोड़ों की धार्मिक चोरी की गुत्थी को रायगढ़ पुलिस ने महज 9 दिनों में सुलझाकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी गई करीब 27 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच व ऑपरेशन की मुख्य बातें:
- चोरी की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड सारथी यादव ओडिशा बॉर्डर से गिरफ्तार।
- आरोपी ने पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
- आरोपी ने चोरी का माल बोरी में भरकर रेलवे ट्रैक से भागते हुए गांव पहुंचाया।
- 100+ सीसीटीवी फुटेज और सवा लाख मोबाइल नंबरों की पड़ताल से सुराग मिला।
- रायगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई में बिलासपुर रेंज, मुंगेली और ओडिशा पुलिस का सहयोग भी सराहनीय रहा।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
- श्याम बाबा का सोने का मुकुट, हार, कुण्डल, चार छत्तर, नकद ₹10,000
- चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड, बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल
- वारदात के समय पहना गया संतरा रंग का टी-शर्ट
गिरफ्तार आरोपी:
- सारथी यादव, मास्टरमाइंड
- नवादाई, पत्नी
- मानस भोय, साथी
- उपेन्द्र भोय, सहयोगी
- विजय उर्फ बिज्जु प्रधान (उड़ीसा निवासी)
- दिव्य किशोर प्रधान (उड़ीसा निवासी)
पुलिस अधिकारियों की टीम:
एएसपी श्री आकाश मरकाम, सीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, कोतवाली निरीक्षक श्री सुखनंदन पटेल सहित पांच थानों, साइबर सेल और ACCU की संयुक्त टीम ने सघन प्रयासों से इस केस को सुलझाया।
आईजी द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान:
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने इस केस को सुलझाने में जुटे 60+ पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और “सुरक्षित सुबह” सीसीटीवी अभियान में जनसहभागिता को और प्रोत्साहित किया।
