
रायगढ़ ब्रेकिंग, लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस लगातार हो रही कमजोर प्रदेश सचिव रोशन पांडा ने दिया इस्तीफा
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है कांग्रेस के लिए लैलूंगा में कुछ भी सही नहीं हों रहा है प्रदेश के आला नेताओं की एक छोटी सी गलती नेविधानसभा चुनाव से पहले बढ़त दिख रहा था लेकिन आज की स्थिति में लैलूंगा विधानसभा में कांग्रेस का क्या अस्र हों रहा है किसी छुपा नहीं है और लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार इस्तीफा दे रहे हैं महेंद्र सिजाद जो की सरपंच संघ का अध्यक्ष है जो की उनका मामला अभी ठंडी ही नहीं हुई की लैलूंगा विधानसभा में एक और झट बड़ा झटका लगा लैलूंगा के युवा नेता और प्रदेश सचिव रोशन पांडा ने भी आज कांग्रेस से अपना किनारा कर लिया प्रदेश कांग्रेस के आला नेता की एक छोटी सी गलती डालूंगा विधानसभा में इतनी भारी पड़ रही है शायद अभी इसका अंदाजा नहीं है लेकिन विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद इसका पता जरूर लगेगा क्योंकि एक सीट कांग्रेस के लिए भारी पड़ने वाली है