
जन चौपाल में मिले 29 आवेदनों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद 31 जनवरी 2022/ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज जनचौपाल में जिले के ग्रामीण एक्सएवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे 39 नागरिकों की समस्या सुनी। जन चौपाल में कलेक्टर ने समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जनचौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम गरियाबंद श्री विश्वदीप, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम छुरा शीतल बंसल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
जन चौपाल में आज ग्राम कासरबाय के ग्रामीणों द्वारा तटबंध मरम्मत हेतु आवेदन दिया गया जिस पर कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए हैं। वही ग्राम पोड़ के बाबूलाल ने पिछले 5 वर्षों से फौती नहीं उठाने की शिकायत की है। कलेक्टर ने राजिम तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पोंड की सरोज दीवान ने श्रम कार्ड के तहत भगिनी प्रसूति योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। इसी तरह मातृ वंदना योजना के तहत क्षेत्र के स्टेट बैंक को इस योजना से जोड़ने की मांग की गई। इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। ग्राम धवलपुर के उदयराम चक्रधारी के परिजन ने कोविड-19 के तहत मुआवजा संबंधी आवेदन दिया। ग्राम बेंदकुरा के महिला समूह ने मत्स्य पालन हेतु अपनी समस्या बताई। विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं ने सहायक शिक्षक विज्ञान की भर्ती में शासन के नियमों के तहत भर्ती करने और 20 प्रतिशत पद विशेष पिछड़ी जनजाति से भरने का अनुरोध किया है। ग्राम दर्रीपारा के संलग्न शिक्षक को स्कूल में पुनः पदस्थापना हेतु वहां के सरपंच ने शिकायत किया जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्हें तत्काल रिलीव करने के निर्देश दिए। ऐसे ही शिक्षा विभाग के विकासखण्ड और जिला कार्यालय में संलग्न शिक्षकों को रिलीव करने के निर्देश दिये है। दिव्यांग संघ द्वारा नगर पालिका गरियाबंद अंतर्गत सामुदायिक भवन नहीं बनने की शिकायत की गई। कलेक्टर ने एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ग्राम कोपरा में मनरेगा के तहत बनने वाले तालाब को चयनित स्थान से दूसरे जगह बनाने की शिकायत की गई। जिस पर फिंगेश्वर सीईओ को आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम तालेश्वर के रेखूराम ने सौर सुजला योजना के तहत बोर खनन करने और मालगांव के युवाओं द्वारा खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन दिया। ग्राम चारभूटिया के ग्रामीणों ने तालाब में बोर खनन हेतु आवेदन दिया है जिस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।