कुम्हारी के गौठान में लगा रहता है ताला, जिम्मेदारों की लापरवाही से रोका छेका हो रहा फ्लाप

जिला पंचायत सीईओ की आदेश की अवहेलना
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
समीपस्थ ग्राम पंचायत कुम्हारी में जिम्मेदारों के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी के तहत रोका छेका अभियान को फ्लाप करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां के गौठान में ताला लगा होने से आवारा मवेशियों की झुंड को रोड व खेतों में धान की फसलों को चरते आसानी से देखा जा सकता है।अभी हाल ही में जिला पंचायत सीईओ के द्वारा रोका छेका का पालन शत प्रतिशत करने जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है एवं विफल होने पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देश जारी किए गए हैं। इन सबके बावजूद जिम्मेदारों को जिला पंचायत सीईओ की कार्यवाही का भय नहीं दिख रहा है और गौठान में ताला लगाकर रोका छेका अभियान को फ्लाप साबित करने में तुले हुए हैं।
विदित हो कि राज्य सरकार ने फसलों की सुरक्षा एवं सड़कों पर घूम रहे मवेशियों से होने वाले हादसों को रोकने के उद्देश्य से 2 वर्ष पूर्व रोका छेका अभियान का शुरुआत की थी। किंतु बलौदाबाजार ब्लाक मे यह अभियान जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबाव नहीं डालने की वजह से फेल होता नजर आ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत कुम्हारी में देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा के द्वारा रोका छेका अभियान को सफल बनाने कड़ा निर्देश जारी किया गया है तो वहीं दूसरी ओर उनके कड़े निर्देश के बावजूद सरपंच सचिव के द्वारा अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी अभियान को फ्लॉप साबित करने में लगे हुए हैं। गौठान में ताला लगा कर आवारा मवेशियों को रोड व खेतों में घूमने के लिए विवश कर रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने इस संवाददाता को गौठान में ताला लगे रहने की जानकारी दी तो वास्तविकता की जानकारी लेने कुम्हारी के गौठान पहुंचा तो गौठान में ताला लगा हुआ मिला जिसको संवाददाता के द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। अब देखना यह होगा कि जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा इस खबर के प्रकाशन के बाद संज्ञान लेकर सरपंच सचिव के ऊपर क्या करवाई करते हैं।
क्या कहते है पंचायत सचिव
असामाजिक तत्व के लोगो के द्वारा गौठान में जाकर नशापान करते है, इसलिए वहंा पर ताला लगा दिये थे। ग्रामीणों की बैठक लेकर चरवाहा लगाया गया हैै शीघ्र ही लावारिश मवेशियों को गौठान में रखा जायेगा।
अग्नि निर्मलकर, पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत कुम्हारी
क्या कहते सरपंच प्रतिनिधि
सरपंच प्रतिनिधि नुतन पैकरा ने गौठान में ताला लगाने की बात पर अनभिज्ञता जाहिर की। और आगे बताया कि प्रत्येक वार्ड से पांच-पांच व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है। जो रोड किनारे व खेतो में घुम रहे मवेशियो को गौठान में रखा जायेगा।
नुतन पैकरा, सरपंच प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत कुम्हारी
इस संबंध में जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं आई है तुरंत दिखवा लेती हूं।
रूही तेंबुलकर, सीईओ
जनपद पंचायत बलौदाबाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button