Indian Railways: तूफान Jawad के कारण कल-परसों के लिए ये 95 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways Cancelled 95 Trains, Cyclone Jawad: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कुछ ही घंटों में एक चक्रवाती तूफान (Cyclone) का रूप ले लेगा. इस चक्रवाती तूफान को ‘जवाद’ (Cyclone Jawad) नाम दिया गया है. चक्रवाती तूफान के अलर्ट (Cyclone Jawad ALERT) को ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कल और परसों यानी 3 और 4 दिसंबर के लिए 95 ट्रेनों (95 Trains Cancelled) को रद्द करने का निर्देश जारी किया है.

एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विश्वजीत साहू ने बताया, चक्रवाती तूफान जवाद (Jawad Cyclone) को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली और यहां से गुजरने वाली अप-डाउन मिलाकर कुल 95 ट्रेनों को इन दो दिनों के लिए Jawad Tufaan के कारण रद्द किया गया है.

विश्वजीत साहू ने इस संबंध में Aajtak से विस्तार से बताते हुए कहा, ईस्ट कोस्ट रेलवे सोशल मीडिया और मीडिया संस्थानों के जरिए लोगों को इस चक्रवाती तूफान (Chakravati Tufaan) के कारण रद्द होने वाली ट्रेनों के संबंध में जानकारी दे रही है. उन्होंने कहा, अगर तूफान का प्रभाव ज्यादा गंभीर रहा तो कुछ अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया जा सकता है. रद्द हुई ट्रेनों में दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (Delhi-Bhuvneshwar Rajdhani Express) अप-डाउन के साथ ही नंदनकानन एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं.

तूफान जितना बड़ा होता है उतनी ही ज्यादा तबाही भी लेकर आता है. पिछले 6 महीनों में यह दूसरी बार है, जब चक्रवाती तूफान के कारण ट्रेनों के पहिए थम रहे हैं. इसी साल मई में चक्रवाती तूफान यास के कारण भी कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था.

चक्रवाती तूफान के कारण पूर्वी तट पर भारी बारिश की आशंका है, जिससे रेलवे कि सिग्नलिंग प्रणाली प्रभावित हो सकती है, रेलवे ट्रैक पर पानी भी भर सकता है और बिजली के घंबे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. अंडमान सागर के पास से पैदा होने वाले जवाद तूफान के इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ ही अरब सागर और हिंद महासागर को भी प्रभावित करने की आशंका है.

रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट नीचे देंखे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button