जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा रायगढ़ शहर में शाकाहारी नशा मुक्ति का विशाल शोभायात्रा निकाला गया

*जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा रायगढ़ शहर में शाकाहारी नशा मुक्ति का विशाल शोभायात्रा निकाला गया*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के रायगढ़ शहर के अंदर जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के द्वारा अपने गुरु वक्त के महापुरुष संत बाबा उमाकांत जी महाराज उज्जैन वाले पूरे विश्व में जयगुरुदेव नाम प्रभु का एवं नशा मुक्त शाकाहारी का प्रचार करने वाले संत के आदेशानुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सघन नशा मुक्ति शाकाहारी का विशाल रैली निकाल कर शहरवासियों को शाकाहारी एवं नशा मुक्त होने के लिए संदेश सुनाया।
आजमाइश करके देख लो गुरुदेव नाम प्रभु काही मुसीबत में आदमी, देवी-देवता मददगार नहीं होंगे जयगुरुदेव नाम शाकाहारी, चरित्रवान, नशामुक्त लोगों के लिए मददगार होगा।
सतगुरु आय दिया जग मेला । जागो रे जागो, प्यारे जागो । उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज का आम आवाम की खुशहाली के वचन।
जब-जब इस धरती पर प्रकृति को नियम को तोड़ कर धर्म-कर्म मानवता, सदाचार, सत्य, अहिंसा से लोग दूर हुए दुःख तकलीफ, पीड़ा से ग्रसित होकर अपने मानव जीवन के समय को बर्बाद करने में लग गये। फिर वो ऐसे समय में अगर कोई सहारा बनता है तो वह वक्त के समर्थ गुरु यानी सन्त सतगुरु हुआ करते हैं। वक्त के सन्त सतगुरु बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी तथा उनके वचन दया का प्रसाद बांटने वाले केवल उज्जैन वाले बाबा जी महाराज, जिन्होंने बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के न जाने के बाद लाखों लोगों की शराब, मांस, मछली, अंडा, मुर्गी खाना-पीना छुड़ा दिया, शाकाहारी देशभक्त बना कर एक सारी विप्लव से इस देश को बचाया है. साथ ही साथ उमाकान्त जी महाराज, बाया जयगुरुदेव जी महाराज के आदेशानुसार दुनिया के 16 देशों में जाकर लाखों लोगों के मानव तन को सफल करने की युक्ति यानी आत्मकल्याण का रास्ता (नामदान देकर भवसागर से पार जाने की राह पर चला कर से बचा रहे हैं।
आज पूरे विश्व में जो संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं, जिनसे सारा विश्व भयभीत है और घर-घर मेंं मनुष्य में बीमारी की संकेत मिल रहे हैं, इन सबका कारण है मांसाहार, मंदिरापान, बेजुबान जनता यानी से परमार्थ की राह से दूरी बाबा उमाकान्त जी महाराज बराबर शराब, मांस से दूर रहने पर और दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर शराब मांस से लोग दूर नहीं हुए तो आगे ऐसी ऐसी बीमारियां व अन्य तकलीफ आयेगी जिनका कोई इलाज नहीं होगा। बड़े-बड़ी के दिल दिमाग फेल हो जायेंगे।
बाबा उमाकान्त जी महाराज अपने गुरु महाराज को संकलप जैसे इस धरती पर से गौ हत्या ही नहीं बल्कि किसी भी जीव-जन्तु की हत्या नहीं होगी, लोग धार्मिक बने, सलयुग का नारा पूरे विश्व में दिखे, इसके लिए दृढ संकल्पित है और बराबर इस काम में लगे हुए हैंं। बस आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है।
“विश्व बने धर्मात्मा,पापों का हो खात्मा।
हांथ जोड़कर विनय हमारी, तजो नशा बनो शाकाहारी।
छोड़ दो व्यभिचार, बनों ब्रह्मचारी,सत युग लाने की करो तैयारी।।”
मनुष्य शरीर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा जैसा है इसके अन्दर मुर्दा, मांस, मछली, अंडे, शराब डालकर गंदा मत करो। मुर्शिद कामिल यानी सच्चे गुरू से रास्ता लेकर थोड़ी देर भजन-इबादत जरूर करो, जिससे आने वाली जहरीली हवाएं, बीमारी, भूकंप, तूफान, अतिवृष्टि, सूखा, आगजनी, दंगा-फसाद, युद्ध के मंडराते बादल से बच सको। इस शाकाहारी प्रचार रायगढ़ के अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट होते हुए गांधी पुतला होते हुए, सतीगुड़ी चौक से पैलेस रोड़ से फिर गौरीशंकर मंदिर होते हुए रायगढ़ से पतरापाली के बचपन लता महिमा ईंगलिश मिडियम स्कूल के प्रांगण में जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के प्रवक्ता भैया पोतराम पटेल के मधुर वाणी से गुरु के वचनों को सतसंग के रूप में सुनाया। तत्पश्चात शाकाहारी प्रचार में शामिल सभी को भोजन कराया गया व कार्यक्रम सफलता पूर्वक शांतिपूर्ण सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में रायगढ़ पुलिसकर्मियों की विशेष सहयोग रहा, जयगुरुदेव संगत रायगढ़ ने  इनकी बहुत-बहुत प्रशंसा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button