
गुम नाबालिग छात्रा की हत्या संभावना एक से अधिक लोगो के द्वारा दिया गया घटना को अंजाम
स्लग_ गुम नाबालिग छात्रा की हत्या
पहले बलात्कार की संभावना फिर गले पर वार कर उतारा मौत के घाट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बलात्कार की होगी पुष्टि
धर्मनगरी डोंगरगढ़ से संवाददाता :- *सुजेश तुरकर*
धर्म नगरी डोंगरगढ़ से कक्षा 9 वी में अध्ययनरत एक नाबालिग बालिका जो 19 जुलाई को दोपहर3:00 बजे से लापता थी 20 जुलाई को उसकी लाश डोंगरगढ़ से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित डंगोरा जलाशय के जंगल में पाई गई। हालांकि इस घटना को लेकर तरह_तरह की अफवाएं शहर में फैल रही है लेकिन इसी बीच एक युवक के साथ नीली कलर की मोटर साइकिल में बैठकर जाते हुए सी सी टीवी फुटेज सामने आने से मामला प्रेम प्रसंग का होना प्रतीत हो रहा है, किन्तु दूसरी तरफ बालिका की जिस निर्ममता से हत्या कर डेम के जंगलों में फेंका गया है उससे एक से अधिक लोगों के इस हत्याकांड में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालिका के साथ पहले अनाचार किया गया है उसके बाद उसे मौत के घाट उतारा गया हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।
आपको बता दें कि घटना की जानकारी होते ही डोंगरगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार, मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी राधा बोरकर स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे और लाश को जंगल से बाहर निकलवाया तथा पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डोंगरगढ़ चील घर भेजा गया जिसका आज सुबह पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात में एक और सुबह तीन संदिग्ध युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है. इधर 21 जुलाई गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर,डोंगरगढ़ टी आई व मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ पुनः घटना स्थल पहुंचे और निरीक्षण कर साक्ष्य तलाशने का प्रयास किया। इधर नगर में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो ने नाबालिग बालिका के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया और बालिका की मृत आत्मा को श्रंधाजली अर्पित की।