कोरोना का असर : पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एक जून से, ऑनलाइन होगा पेपर:


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एक जून से शुरू होगी। यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यानी छात्र घर बैठे पेपर देंगे। वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द जारी होगा। विश्वविद्यालय से इसकी तैयारी की जा रही है। इससे पहले, 24 मई से तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। इसकी समय-सारिणी पहले ही जारी की जा चुकी है। इसके तहत नियमित, एटीकेटी व भूतपूर्व छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई थी। तब ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इसके तहत छात्र केंद्र में आकर परीक्षा देते थे। कुछ विषयों की परीक्षा भी हुई थी।

कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा स्थगित की गई। शेष विषयों की परीक्षा की तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में होगी। गौरतलब है कि तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के बाद प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसके तहत एमए, एमकॉम, एमबीए, बीएड, पीजीडीसीए समेत अन्य की परीक्षा होगी। विश्वविद्यालय के अफसरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार सेमेस्टर के साथ वार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी गई है। वार्षिक परीक्षा के लिए भी शेड्यूल जल्द जारी होगी। जून के पहले-दूसरे सप्ताह से परीक्षा शुरू हो सकती है।

25 मई से होने वाली परीक्षाएं स्थगित, अब एक जून से होगी
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में 25 मई से होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने संशोधित अधिसूचना जारी की है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। अब 1 जून से परीक्षाएं प्रारंभ होंगी । इससे पहले 25 मई से परीक्षाएं आयोजित होने वाली थी। प्रदेश में कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति को देखते परीक्षी की तिथियों में बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button