न्यूज़

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन,


रायगढ़ – – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल से नवरात्रि के पावन अवसर पर दो दिवसीय ऐतिहासिक एवं यादगार रॉयल गरबा 2023 का शानदार आयोजन आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर की रात्रि में 6 बजे से रात 10बजे होटल श्रेष्ठा में किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी व प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास ने बताया कि रॉयल गरबा 2023 के भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार शिरकत कर रहे हैं जिसके अंतर्गत इंडियन आइडल फेम धरित्री शरण एक्ट्रेस सिंगर, पूजा ठाकरे डांडिया क्वीन, अंश दीपक सिंगर एक्टर्स व नामचीन सिंगर परफार्मर रिया भट्टाचार्य व बैंड टीम के कलाकार मधुर गरबा के धुन में यादगार प्रस्तुति देंगे। वहीं गरबा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी वर्गों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें 15 वर्ष तक रॉयल सुपर स्टार ब्वॉय, रॉयल सुपर स्टार गर्ल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप, ग्रुप डांस 15 वर्ष से ऊपर सभी वर्ग के लिए बेस्ट ग्रुप फर्स्ट एंड सेकंड, बेस्ट ड्रेसअप गर्ल, बेस्ट थीम कॉन्सेप्ट ग्रुप ओनली थीम एंड कॉन्सेप्ट, इसी तरह 45 वर्ष तक पहले दिन प्रथम पुरस्कार रॉयल क्वीन फॉरेवर, द्वितीय रॉयल पेयर फॉरेवर व तृतीय रॉयल ग्रुप फॉरेवर, वहीं 15 वर्ष तक के सभी वर्ग के लिए पहला रॉयल गरबा क्वीन, द्वितीय रॉयल गरबा क्वीन, रॉयल बेस्ट पेयर, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप मेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप फिमेल, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप कपल, रॉयल बेस्ट एक्सप्रेशन के लिए व डांडिया क्वीन और किंग में पुरस्कार हीरे की अंगूठी, और अन्य नगद पुरस्कार सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह आयोजन को भव्यता देने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, प्रोग्राम डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास, डॉ मनीष बेरीवाल, संदीप अग्रवाल, आशीष महमिया, आशीष अरोरा, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल गणगौर, पंकज अग्रवाल,अजय अग्रवाल सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button