27 अक्टूबर को धरमजयगढ़ में होगा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…..

@आयुर्वेद अपनाएं और स्वस्थ्य,सुखद दीर्घायु जीवन पायें:-डॉक्टर शेख़ नूर

असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज:- छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संचनालय रायपुर के निर्देशानुसार बुधवार 27 अक्टूबर को स्थानीय बस स्टैंड में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन रखा गया है।जिसमे होम्योपैथी पद्धति से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य लाभ हेतु उचित परामर्श एवं ओषधि प्रदाय किया जवेगा।
इस संबंध में नगर के आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर शेख़ नूर सर ने बताया के स्वास्थ्य मेला में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जायेगा,और उपलब्धता के अनुसार निःशुल्क दवा दी जाएगी।साथ ही रक्त जांच सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।उन्होंने कहा है सभी लोग आयुर्वेद अपनाएं और स्वस्थ्य, सुखद,दीर्घायु जीवन पाएं।
शिविर में मौसम के अनुकूल दिनचर्या का ज्ञान तथा बात व्याधि,श्वास कास, चर्म रोग,अर्श रोग,मधुमेह,नेत्र रोग,शिशु व बाल रोग,एवम अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार कर ओषधि वितरण किया जायेगा। कोरोना वायरस से बचाव साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतुआयुर्वेद काढ़ा,एवम होम्योपैथी दवाई,आर्सेनिक एल्बम 30 पोटेंशी वितरित किया जायेगा।आयुर्वेद चिकित्सक टीम तथा कार्यक्रम संरक्षक जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा आम जनता से अधिक से अधिक तादाद में स्वास्थ्य शिविर पहुंचकर लाभ उठाने आह्वान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button