
लड़की का तीन महीने यौन शोषण, अब पहचानने से इनकार….जाने कौन है ये लड़की
- पटना में ऑटो ड्राइवर द्वारा एक युवती का तीन माह तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. युवती के गर्भवती हो जाने पर आरोपी ऑटो ड्राइवर ने उसका गर्भपात करा दिया.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में ऑटो ड्राइवर द्वारा एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर तीन माह तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. युवती के गर्भवती हो जाने पर आरोपी ऑटो ड्राइवर ने उसका गर्भपात करा दिया. वहीं, अब वह युवती को पहचानने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले भोजपुरी फिल्मों में अभिनेत्री बनने का सपना लेकर एक युवती यूपी के वाराणसी से बिहार की राजधानी पटना आई थी. फिल्मों में काम ढूंढने के लिए वह पटना के बोचाचक में रहने लगी. इस दौरान उसकी मुलाकात एक ऑटो चालक के साथ हुई. ऑटो चालक ने युवती को अपने झांसे में ले लिया.
दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे होने लगे. इस बीच आरोपी ऑटो ड्राइवर ने युवती के साथ शादी की बात कहकर, उसके साथ तीन महीने तक यौन शोषण किया. वहीं, जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया. साथ ही युवती को पहचानने से भी इनकार कर दिया.
जिसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.