
लड़की ने तिलक वाले दिन फांसी लगाकर की आत्महत्या…वजह जान हो जाएंगे हैरान
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड से परेशान होकर अपने तिलक वाले दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक लड़का काफी समय से लड़की को टॉर्चर कर रहा था. इस मामले में सीओ बख्शी तालाब हरदेश कटारिया का कहना है कि दोनों के बीच शुरुआती दौर में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. हालांकि, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
मृतका के पिता के मुताबिक वह शाम को घर पहुंचे इस दौरान उनकी बेटी चाय बनाने के बाद फांसी पर लटक गई. हालांकि युवक एक सामने रहता था काफी परेशान करता था. शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई मदद नहीं कि जिससे परेशान होकर उनकी लड़की ने आत्महत्या कर ली. वहीं पीड़िता के मां का कहना है कि समाने रहने वाला लड़का उनकी बेटी को मानसिक तौर पर परेशान कर रहा था. पुलिस ने लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी जिंदा होती.