बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर सहित क्षेत्र में चैेत्र नवरात्रि पर्व में देवी मंदिरों में आस्था के दीप जगमगा रहे है। नगर के बाजार चौक महामाया तालाब पार में स्थित मां महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिराधिपति महराज भावेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में 1594 तेल ज्योति कलश एवं 265 घृत ज्योति कलश प्रज्जवलित हो रहे है। इस वर्ष कोरोना की बंदिशे नहीं होने की वजह से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत से ही भक्तों की भीड़ उमड रही है। चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर माँ महामया देवी मंदिर में सुबह शांम पूजा अर्चना व आरती की जा रही है। सुबह-शांम श्रद्वालु महामाया मंदिर पहुंचकर आर्शिवाद ले रहे है। मंदिराधिपति ने बताया कि माॅ महामाया मंदिर से श्रद्वा इतनी कि दूसरे राज्य के भक्त भी मनोकामना की पूर्ति के लिए ज्योति प्रज्जवलित कराये है। मां महामाया की महिमा दूर-दूर तक फैली है, इसलिए मां के दर्शन के लिए लाखो की संख्या में श्रदालु पहुंचते है। यँहा पंचमी और अष्टमी में भक्तों का अपार भीड़ रहता है। अध्यधिक भीड़ होने पर भक्त कतार में लगकर दर्शन करते है।



