छत्तीसगढ़ में लाइनमैन के 3000 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेश जारी; जानिए डिटेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर वितरण कंपनी में लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए तय सीट की संख्या दोगुनी कर दी है. पावर कंपनी द्वारा पहले लाइनमैन के 1500 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. अब एक नया नोटिफिकेशन जारी कर पावर कंपनी लाइनमैन के 3000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पुराने विज्ञापन के नियम व शर्तों के अनुसार ही होगी. सिर्फ रिक्त पदों की संख्या को दोगूना किया गया है.

 

बता दें कि बीते जुलाई महीने में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पावर कंपनी में 2500 से अधिक पदों पर भर्ती के निर्देश दिए थे. खास बात ये है कि इन पदों पर स्थानीय निवासियों को ही भर्ती करने की योजना बनाई गई है. यानी कि जिसके पास छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र है, उन्हें ही इस सरकारी नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाने की नीति बनाई गई है. राज्य गठन के बाद पहली बार बिजली कंपनी में इतने पदों पर भर्ती का दावा किया गया. इसके तहत ही लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है.

इन पदों पर होनी है भर्ती
पावर कंपनी में जूनियर इंजीनियर से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले लाइन अटेंडेंट के पद हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को नियुक्ति दी जाएगी. cg स्टेट पॉवर वितरण, पारेषण और जनरेशन कंपनी में रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. यह पद उपभोक्ताओं को विद्युत सेवाएं देने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं. ये पद मैदानी कार्यालयों में भरे जाएंगे. इनमें जूनियर इंजीनियर के 340 पद, डाटा एंट्री आपरेटर के 610 एवं परिचारक लाइन (प्रशिक्षु) के 3000 भरे जाएंगे. साथ ही पॉवर कंपनी के औषधालय में रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी. लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अन्य पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button