
लोको पायलट का हड़ताल अस्वासन के बाद खत्म
रायगढ़। रायगढ़ स्टेशन रेलवे के लोको पायलट द्वारा दिनांक 7 जून 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे लोको पायलट के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर रहे थे जिसमें बिलासपुर के उच्च स्तरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दिया गया पूरा मामला बिलासपुर डिवीजन के तीन लोको पायलट का ट्रांसफर अमानवीय तरीके से करने के कारण रायगढ़ के रनिंग स्टाफ परिवार सहित अनिश्चितकालीन धरने पर दिनांक 7/6/22 से बैठे थे। दिनांक 10 तारीख को डिवीजन के रनिंग स्टाफ की महिला प्रतिनिधिमंडल ने डिवीजन तथा जोन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर ट्रांसफर को निरस्त करने का आग्रह किया। अधिकारियों के द्वारा यह अस्वस्थ किया गया की कुछ अधिकारी अभी छुट्टी में है मंगलवार तक वो आ जायेंगे अतः मंगलवार तक तीनो लोको पायलट का ट्रांसफर निरस्त कर ड्यूटी में ले लिया जाएगा। अंततः रायगढ़ के सभी रनिंग स्टाफ अपने उच्च अधिकारियों के ऊपर विश्वास कर दिनांक 7/6/22 से 10/06/22 तक चल रहे धरने को तत्काल स्थगित कर तीनो लोको पायलट की ट्रांसफर को निरस्त करने हेतु मंगलवार तक प्रतीक्षा करेंगे।