
आप की आवाज
*संस्कार स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस समारोह*
*विद्यार्थियों के मॉडल से जगमगा उठी प्रदर्शनी : डी.ई.ओ. बाखला*
रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मेला एवं प्रदर्शनी लगाकर समारोह मनाया गया। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर खान-पान के स्टॉल लगाकर, मनोरंजन के कार्यक्रम कर, कक्षा 1ली से 12वीं तक विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए मॉडल द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला एवं जिला सहायक परियोजना अधिकारी आलोक स्वर्णकार के आतिथ्य में बाल दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। माँ सरस्वती एवं चाचा नेहरू की फोटो पर दीप प्रज्जवलन होकर कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बाखला ने अपने जीवन के अनुभव को गागर में सागर समान बच्चों के सामने रखते हुए वर्तमान शिक्षा के परिवेश में महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि आलोक स्वर्णकार ने इस अवसर पर अपने बचपन को याद किया। साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के महत्व को भी रेखंाकित किया। अतिथियों केसम्मान के पश्चात रीबन काटकर खाने-पीने के स्टॉल एवं मॉडल की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ चलने वाली व्यक्त्वि विकास की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक व बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन शिक्षक भोज पटेल एवं इंदु मेम ने किया।
*विद्यार्थियों की प्रतिभा अतुलनीय : स्वर्णकार*
संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि अतिथिगण जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला एवं जिला सहायक परियोजना अधिकारी आलोक स्वर्णकार मॉडल प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार किये गए मॉडल देखकर अभिभूत हो गये। मुख्य अतिथि बी. बाखला ने कहा कि बच्चों के द्वारा अप्रतिम रचनाएं निर्मित की गई है। विशिष्ट अतिथि स्वर्णकार ने खुले कंठ से बच्चों की रचनाओं को अद्भूत बताया। संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा निर्मित मॉडल को राज्य स्तर पर आनेवाले समय में भेजने हेतु पे्ररित किया। इस दौरान अतिथियों के साथ स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी. देवांगन भी मौजूद रहे।
*वार्षिक पुस्तिका ब्लूमिंग वंडर्स का विमोचन*
संस्कार स्कूल के बाल दिवस समारोह के दौरान स्कूल की वार्षिक पुस्तिका ब्लूमिंग वंडर्स का विमोचन अतिथियों बी. बाखला एवं आलोक स्वर्णकार द्वारा किया गया। पुस्तक में संस्कार स्कूल में वर्षभर चलने वाली शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक, खेलकूद, उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई है।