

पखांजूर से बिप्लब कुंडू–14.7.22
सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने बांटी पीड़ितों को पालीथिन—
पखांजूर,,,
सीमा सुरक्षा बल के जवानों का मानवीय चेहरा सामने आया है । जब अंचल में चार दिनों से जारी आफत की बारिश ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और मकान दरकने लग गए । ऐसे में ग्रामीणों के लिए राहत लेकर कोयलीबेड़ा में तैनात सीमा सुरक्षा बल 30 वीं वाहिनी के जवान आए । जिन्होंने ग्रामीणों को दरकते छतों को ढकने के लिए तीरपाल बांटा। ग्रामीण सोनाय पोटाई ने बताया कि कल देर रात जब पूरा परिवार सो रहा था अचानक झरझराने की आवाज आई उठकर देखा तो मकान का एक हिस्सा बारिश की वजह से गिर गया । घर के अंदर पानी भरने लगा है । ऐसे हालत में उन्हें
रतजगा करना पड़ा , ऐसे ही हालात रत्तू राम के परिवार के साथ भी हुआ । देर रात उनके भी मकान का एक हिस्सा बारिश की वजह से गिर गया । घटना की सूचना जब स्थानीय मीडिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल को लगी तो तत्काल घर ढ़कने के लिए सोनाय पोटाई , उर्मिला मंडावी , रत्तूराम आचले , सुइत लाल के परिवार को तीरपाल दिया गया । ग्रामीणों ने इस फौरी राहत के लिए सीमा सुरक्षा बल की 30 वीं वाहिनी को धन्यवाद दिया।क्षेत्र में तैनात बीएसएफ ने ग्रामीणों को सहायता पहुचने के कोई कमी नही रखता केबल मात्र उनके पास तक खबर पहुचना चाहिए कि ग्रामीण मुसीवत में है तुरंत उनके पास जो भी सहायता लायक समान उपयुक्त रहता है उस को लेकर ग्रामीणों के पास पहुँच जाते है और समय पर उनका सहायता करते है।