
वन अधिकार अधिनियम के तहत् समिति ने आज 124 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों की दी गई स्वीकृति
अब तक कुल यक्तिगत वन के 16732 सामुदायि वन के 2666 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के 357 पत्र हितग्राहियों को दिये गये
जशपुरनगर 25 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर, आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के दिशा-निर्देश में व्यक्तिगत वन अधिकार के निरस्त प्रकरणों में पुनर्विचार के दौरान जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक 25 जनवरी 2021 को प्राप्त होने वाले 1536 प्रकरणों के आधार पर समिति द्वारा 124 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों की स्वीकृति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत् आज तक कुल व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र 16732, सामुदायि वन अधिकार पत्र 2666 और सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र 357 दिया गया है।