जशपुर 15-01-2024 जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के ” आत्मानंद स्कूल परिसर वार्ड न. 09 ” में विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत दोपहर की पाली में कैंप आयोजित किया गया था।
जिसमे कैंप में आये कुल 89 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के घटकों की विस्तृत जानकारी देते हुए BLC घटक अंतर्गत नये आवेदकों का नाम पंजीकृत किया गया जिसे वेलिडेशन उपरांत योजना में शामिल किया जावेगा।
साथ ही सेंट्रल से आयी वाहन के कैमरा में “मेरी कहानी- मेरी जुबानी” अंतर्गत निकाय के 3 उत्तम आवासों के हितग्राहियों द्वारा सफलता की कहानी सुनाकर अन्य लोगों तक योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
आज के इस सफल कार्यक्रम में सरगुजा संभागीय कार्यालय, नगरीय प्रशासन से सयुंक्त संचालक बी.आर.चौहान , कार्यपालन अभियंता डी.के. सिंह, सहायक अभियंता विवेक गुप्ता , उप- अभियंता अखतर अंसारी, एवं नगर पंचायत बगीचा *सी०एम०ओ मुद्रिका तिवारी , प्रधानमंत्री आवास योजना से विकास दुबे (सिविल)राजेश सिंह (सोशल) निकाय से संबंधित CLTC:-पंकज चौहान
के साथ साथ निकाय के संबंधित सर्वेयर एवं निकाय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।