विधायक नायक व महापौर के मुख्य आतिथ्य में नवनियुक्त एल्डरमैन राहुल शर्मा को कलेक्टर ने दिलाई शपथ…


पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया हैं उस खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा – राहुल शर्मा

रायगढ़ – रायगढ़ नगर पालिक निगम के नवनियुक्त एल्डरमैन राहुल शर्मा को जिला कलेक्टर भीम सिंह ने आज सुबह 11 बजे जिला सभागृह कक्ष में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि के तौर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू उपस्थित रहें।

बतौर एल्डरमैन शपथ ग्रहण करने के बाद काँग्रेस के युवा नेता राहुल शर्मा ने अपने विधायक व महापौर को आश्वस्त किया कि वे शासन की योजना को जन-जन तक पहुंचाने एव नगर के विकास में कार्य करने हेतु हमेशा सकारात्मक व सक्रिय भूमिका निभाएंगे और पारी ने जो उन पर भरोसा जताया है उस पर वे जरूर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

बता दें कि नवनियुक्त एल्डरमैन राहुल शर्मा अपने चक्रधरनगर क्षेत्र में काँग्रेस के सबसे प्रभावशील युवा नेताओं में शुमार किये जाते हैं जिनकी स्वीकार्यता हर वर्ग में समान रूप से है वहीं वजह भी रही कि उनको एल्डरमैन बनाये जानें से पूरे क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल नज़र आने लगा है। शपथग्रहण समारोह के दौरान भी क्षेत्र के युवाओं की उपस्थिति विशेष रूप से देखने को मिली।

शपथग्रहण समारोह के दौरान मुख्य से हरमीत घई, श्याम सुंदर शर्मा, सतपाल बग्गा, नगेंद्र नेगी, संतोष राय, अनिल अग्रवाल जेठूराम मनहर, नारायण घोरे, शाखा यादव,प्रदीप मिश्रा, किरण पंडा,पार्षद गण संजय देवांगन, विकाश ठेठवार,महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, अमित सोनी, राकेश पांडे, मंतोष परमानिक, लीनू जार्ज ,अकाश बैनर्जी ,रानू यादव अनिल साव, अनिल साहू, मुकेश बरेठ, विजय अंबवानी, राजकुमार मौर्य, अशोक सोनी, ईवान वर्गीस, अमित गोस्वामी,दिलीप चावला, राहुल सिंह,मनोज, दद्दू निखिल साहू, सत्यवती पटेल, संटू सिंह,उमेश पटेल, करण साहू, विनोद सचदेवा, बंटी सा, लक्ष्मण महापात्र, मनोज शाह, दिनेश साहू, सुशील साहू ,कृष्णा साहू, बिट्टू बरेठ, सिद्धार्थ यादव, अर्पित सिंह, अतुल सिंह, हर्षवर्धन चौहान, महेश पाल, दीनू देवांगन, दीपक दिनकर, अभिषेक मरकाम ,दिलेश्वर डंसेना, भावेश यादव, सोनी साहू, संदीप बड़काई, किशन साहू , अमन अग्रवाल,विजय अंबानी, पवन छाबड़ा, विकास बत्रा, तरुण बलेचा, विनय बक्शी, रमेश चेतवानी, अभिषेक भाई, निखिल साहू, आशीष कश्यप, योगेश सिंह, सोनू देवांगन, दीपक इज्जतदार, दीपक देवांगन, बालू ,विशाल मंडल, विकास यादव एवं अन्य चक्रधर नगर के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button