
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के एमपी से लगते जिला सूरजपुर के चांदनी, बिहारपुर क्षेत्र की एक 21 वर्षीया गर्भवती युवती को मध्यप्रदेश ले जाकर बेच दिया गया था। युवती के मुताबिक एक महिला और उसके पति ने युवती को ऐशोआराम की जिंदगी का सब्जबाग दिखाकर एमपी ले जाकर लाखों रुपयों में बेच दिया। युवती के मुताबिक जिसने खरीदा वह लगातार उसकी अस्मत से खेलता रहा और प्रताड़ित भी करता रहा। दो महीने तक लगातार यौन शोषण और प्रताड़ना झेलने के बाद युवती आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने घर पहुँची। युवती ने अपने पति को पूरे वाकए की जानकारी दी। तब फिर दोनो ने जाकर चाँदनी पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद चांदनी पुलिस ने बरगला कर युवती को ले जाने वाले पति-पत्नी समेत 3 लोगों पर धारा 370 और 376 के तहत अपराध दर्ज किया है। बरगलाकर ले जाने और बेचने के आरोपी महुली निवासी श्यामा बाई और उसके पति सागर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि युवती को खरीदकर यौन शोषण करने और प्रताड़ित करने वाले मध्यप्रदेश का आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बहरहाल अब देखना होगा कि मानव तस्की, यौन शोषण और प्रताड़ना के इस अनूठे मामले में मुख्य आरोपी तक पुलिस के हाथ कब पहुंचते हैं।