
रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश की घोषणा के साथ ही लोगों ने बाहर घूमने जाने की योजना बनानी शुरू कर दी है। गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 24 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश लागू कर दिया है, जिसके कारण अप्रैल अंत में ही लोगों ने घूमने जाने की योजना बनानी शुरू कर दी है।
ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक पिछले दो दिनों से अप्रैल एंड के लिए बुकिंग काफी हो रही है। दिल्ली समेत देश के दूसरे कुछ शहरों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।
एसे में लोगों का मानना है की कोरोना का पीक आए उसके पहले घूमकर वापस आ जाएं। इसलिए अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई के पहले सप्ताह के लिए बुकिंग बढ़ गई है। इस वजह से एयरलाईंस कंपनियों ने अपने किराए भी बढ़ा दिए है।