शराब की लत में बेटे ने बाप को जिंदा जलाया
बुरहानपुर। युवक शराब की लत में इतना डूब गया की अपने ही पिता पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी। जीहां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की एक शराबी बेटे ने अपने मां-बाप को जिंदा जलाने की कोशिश की जिसमें मां ने तो भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन बीमार पिता की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शराबी बेटा शराब पीने के बाद अपने माता-पिता के साथ मारपीट करता था। इसलिए माँ बाप ने परेशान होकर घर छोड़ दिया था और वे खेत में झोपड़ी बनाकर रहने लगे लेकिन बेटे को यह भी रास नहीं आया इसलिए उसने झोपड़ी में आग लगा दी देर रात करीब 3 बजे बेटे ने खेत में बनी झोपड़ी में केरोसिन डालकर आग लगा दी, आग इतनी तेज थी की पिता की मौत हो गई।
माँ बाप को क्या पता था की बेटे की शराब की लत उनकी ही मौत का कारण बन जाएगी और पिता की जान ले लेगी जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना बुरहानपुर जिले के खकनार के कालेर गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
एसपी राहुल कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के चलते बेटा माता-पिता से पहले भी मारपीट करता था। पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे नंदलाल को गिरफ्तार कर पिता मोजीलाल के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।