
शहनपुर में स्कूली बच्चों ने जंगल सफारी देखने की जताई इच्छा, सीएम बघेल कलेक्टर से बोले- सबको रायपुर लाइए, सीएम हाउस में चाय भी पिलाएंगे…
अम्बिकापुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शहनपुर ग्राम कर्ज़ी कतकलो सहित ग्राम बटवाही में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनके निराकरण के लिए आला अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किए. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर हैं जहां वे आज लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में दौरा किए इसके बाद वे कल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. आज भेंट-मुलाकात के दौरान वे ग्राम शहनपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं से मुलाकात के दौरान छात्रों ने गीत गाकर मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत किया जिससे वे काफी खुश हुए. छात्रों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं और बच्चों ने रायपुर में जंगल सफारी देखने की मांग रखी. जिस पर वे तत्काल कलेक्टर को निर्देशित किए कि बच्चों को रायपुर लाएं. इतना ही नहीं छात्रों को उन्होंने नया रायपुर में घूमने व सीएम हाउस में चाय नाश्ते पर भी इनवाइट किया है.