कलेक्टर ने बगीचा एवं कांसाबेल में निर्मित्त किए जा रहे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम विद्यालय का किया निरीक्षण……

विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए कार्य मे तेजी लाने के दिए निर्देश, मजदूरों की संख्या बढ़ाने, समांतर कार्य संचालित कर निर्माण कार्य पूर्ण कराएं – कलेक्टर, स्कूल संचालन के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए  दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जशपुरनगर 01 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विकासखण्ड बगीचा  एवं कांसाबेल में निर्मित किए जा रहे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय भवन के विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशाला, सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए निर्माण में कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, बगीचा नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता, सम्बंधित विकासखण्ड के जनपद सीईओ, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री टी.एक्का सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित थे।
  श्री कावरे ने बगीचा के विद्यालय के सभी कक्षाओं, प्रयोगशाला कक्ष,  कम्प्यूटर लैब को प्रस्ताव अनुरूप निर्माण करने एवं निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर एवं शौचालय की साफ सफाई , रिपेयरिंग, कमरों के छत की मरम्मत, फॉल सीलिंग, पुट्टी,  टाईल्स लगाने, पुताई रंगाई, वायरिंग को ठीक कराने सहित अन्य निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय से जुड़े खेल मैदान का अवलोकन करते हुए खेल मैदान के विकास करने  एवं पानी निकासी की व्यवस्था के लिए नाली निर्माण कार्य के लिए आरईएस को प्रस्ताव तैयार करने की बात कही साथ ही अंग्रेजी मीडियम स्कूल के लिए नए शौचालय निर्माण हेतु भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा।
इसी प्रकार कांसाबेल में निर्मित किये जा रहे विद्यालय में भी कक्षाओं के संचालन के लिए फर्श पर टाईल्स लगाने, फॉल सीलिंग , पुट्टी के कार्य को पुर्ण कराने, विद्यालय एवं शौचालय की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के पूर्ण होने तक दो पालियों में स्कूल का संचालन किया जाए। साथ ही कल स्कूल प्रारम्भ के कार्यक्रम में पुस्तक वितरण कराने की बात कही।
कलेक्टर श्री कावरे ने दोनों ब्लॉक के विद्यालय में  कक्षाओं के निर्माण कार्याे को गंभीरता से पूर्ण कराने की हिदायत दी। श्री कावरे ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग  एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को सभी कार्याे को समांतर रूप से चलाने, मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं दिन-रात कार्य कराकर जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 2 अगस्त से स्कूल संचालन के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करते हुए  स्वागत द्वार,  मंच निर्माण  सहित अन्य सभी तैयारियां पूरी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कराने के लिए कहा। साथ ही स्कूल के नाम का बोर्ड, फ्लैक्स, बैनर प्रदर्शित करने की बात कही। उन्होंने स्कूल प्रारम्भ होने के कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button