रायगढ़ /तमनार
यूं तो बरसात में बालू का काम बंद रहता है परंतु अभी भी घरघोड़ा तमनार में अवैध बालू का खेल धड़ल्ले से चल रहा है बता दें कि बिना नंबर गाड़ियों से बालू का परिवहन किया जा रहा है घरघोड़ा से तमनार की ओर प्रत्येक दिवस ट्रैक्टर वाहनों से बिना नंबर वाली गाड़ियों पर बालू परिवहन किया जा रहा है बिना रायल्टी के बालू का परिवहन होने के बावजूद जवाबदेही अधिकारी मौन है किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि बालू माफिया बीच शहर से ही मुख्य मार्ग पर बालू का परिवहन कर रहे हैं जवाबदेही अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं या फिर सब सेटिंग का खेल हो रहा है