
शादी के दौरान दहेज की मांग करने वाले पुत्र एवं पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार.….
चौकी-लोदाम थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 290/21 धारा 3, 4 दहेज प्रतिशेध अधि. एवं 294, 506 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध।
जशपुर- दिनांक 29-11-2021 को चौकी-लोदाम क्षेत्रान्तर्गत के प्रार्थी की पुत्री की शादी तपकरा निवासी नितेश गुप्ता के साथ हो रही थी, शादी के बीच में ही दहेज की मांग करते हुए लड़का पक्ष शादी बीच में ही अधुरी छोड़ कर वापस हो गये, रिपोर्ट पर चौकी-लोदाम थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में जॉंच के पश्चात् अपराध क्रमांक 290/21 धारा 3, 4 दहेज प्रतिशेध अधि. एवं 294, 506, भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना दौरान तपकरा निवासी आरोपी 1. नितेश गुप्ता 2. कुलेन्द्र गुप्ता के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 01-12-2021 को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। ➡️उक्त प्रकरण में विवचेना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में स0उ0नि0 ईश्वर प्रसाद वारले एवं चौकी-लोदाम स्टॉफ का योगदान रहा है।