शिकार में निकला उल्लू रस्सी में उलझ गया, घर वालों ने किया रात भर देख रेख, जितेन्द्र सारथी ने किया रेस्क्यू…

कोरबा छत्तीसगढ़ – जिला आए दिन वन्य जीवों को लेकर सुर्खियों में रहता हैं जिसको बचाने का जिम्मा वन विभाग के साथ रेस्क्यू टीम बखूबी निभाती हैं साथ ही अब आम लोगों में भी जागरूकता आने लगी हैं आम लोग भी वन विभाग के रेस्क्यू टीम के साथ कंधा में कंधा मिलाकर वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए आगे आएं हैं ऐसा ही मामला आज 15 ब्लॉक कॉलोनी में देखने को मिला जहां रह रहे सुसिल कुमार दास 15 ब्लॉक निवासी ने वन विभाग को जानकारी दिया की मेरे घर के सामने रह रहे आशीष चौधरी के घर एक उल्लू रात से एक जगह गिरा हुआ हैं जो की उड़ पाने में असमर्थ हैं जिसको आशीष चौधरी की पत्नि देख रेख़ कर रही पर उसको चिकित्सा की आवश्कता है जिसके लिए उन्होंने वन विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जिसके फ़ौरन बाद स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम ने उल्लू का रेस्क्यू किया, जितेन्द्र सारथी ने बताया यह Barn owl हिंदी में (खलियान उल्लू, स्वेत उल्लू) कहते हैं जिसके बाद उसको पशु चिकित्सक को दिखाया गया जिसमें डॉक्टर के प्राथमिक उपचार में स्वस्थ पाया गया, जिसके बाद कोरबा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश पर जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया इन वन्य जीवों को बचाना हम सभी की ज़िम्मेदारी है, इन जीवों को बचा पाने में अगर हम सफल नहीं हुए तो आने वाली हमारी पीढ़ी सिर्फ़ किताबों में इन जीवों देख पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button