
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत धौंराभांठा में स्व. हरिशचन्द्र राठिया-शिक्षक एवं स्व.बेणुधर यादव के स्मृति में भव्य ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया था। स्व. हरिशचंद्र राठिया सरल स्वभाव के थे, सरकारी स्कूल में ही अथक मेहनत करके पढ़ाई किये डिग्री हासिल की एवं शिक्षक बनकर ग्रामपंचायत धौंराभांठा का नाम रोशन किया था। वर्तमान में तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम केनानीबहल के स्कूल में शिक्षक थे। इनके पिता रामसिंह राठिया एक मजदूर परिवार के होते हुए कड़ी मेहनत करके पुत्र की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दिया अपने पुत्र के शिक्षक बनने पर बहुत ही खुश थे कि अचानक कोरोना काल में स्व.हरिशचंद्र राठिया महज 37वर्ष में अपने पिछे एक पुत्र एक पुत्री को पत्नि के सहारे रोता विलखता छोड़ कर चले गए। क्रिकेट खेल में भी ये काफी रूची रखते थे, धौंराभांठा टीम की ओर से क्रिकेट खेलते थे। स्व.बेणुधर यादव भी महज 24वर्ष में अपने पिछे एक पुत्र को पत्नी के सहारे रोता-विलखता छोड़ गये, कहीं जरूरी काम से मोटर साईकिल से जा रहे थे एक्सीडेंट दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गया। ये दोनों ही धौंराभांठा क्रिकेट टीम के होनहार खेलाड़ी थे, टीम के सभी प्लेयर्स उनके इस तरह चले जाने पर दु:खी हैं। इन दोनों युवा की यादों को बरकरार रखने के लिए धौंराभांठा क्रिकेट टीम ने इनकी स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसके सहयोग में बिहारी लाल पटेल-ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं श्रीमती विद्यावती सिदार-महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने प्रथम ईनाम का सहयोग किये वहीं धौंराभांठा क्षेत्र के कबड्डी, डांस, क्रिकेट प्रतियोगिताओं ईनाम प्रदान करने वाले युवाओं में चर्चित “सरकार” प्रकाश भगत ने द्वितीय ईनाम राशि का सहयोग किया गया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता क्रिकेट टीम-लमडांड़ 11हजार आकर्षक ट्राफी प्राप्त किया। द्वितीय स्थान क्रिकेट टीम धौंराभांठा ने पांच हजार रूपये एवं आकर्षक ट्राफी हांसिल किया।इस प्रतियोगिता के मेन ऑफ्द सिरिज अभिमन्यु सारथी के द्वारा टीम धौंराभांठा के प्लेयर प्रदीप सिदार ने प्राप्त किया,प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्टमेन-टीम धौंराभांठा के प्लेयर- टिकेश्वर गुप्ता ने प्राप्त किया,बेस्ट बॉलर-टीम लमडांड़ के लोकेश ने,बेस्ट ऑलराउंडर-नितेश-लमडांड़ बने, मेन ऑफ्द मैच -टीम लमडांड़ के सुनील मराठा ने प्राप्त किया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं ईनाम वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मा. बिहारी लाल पटेल, माणिक पटनायक-कांग्रेस, यशपाल बेहरा-उपसरपंच, विवेक बेहरा- गौंटिया, दिनदयाल बेहरा,गगन बेहरा, गोवर्धन गुप्ता,टिकाराम, प्रकाश भगत,लक्ष्मण निषाद-कां.ब्लॉक उपाध्यक्ष तमनार,वासुदेव साहू-महामंत्री कां.ब्लॉक तमनार अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता क्रिकेट टीम धौंराभांठा के ओमप्रकाश बेहरा-विधायक प्रतिनिधि के मार्गदर्शन में टीम के सदस्य-नारायण खम्हारी, अभिमन्यु सारथी,विष्णु खम्हारी,गजेन्द्र सारथी,टिकेश्वर यादव,मोनू सिदार,प्रदीप सिदार,प्रवेज खान,टिकाराम यादव, हलचल एवं गांव के सहयोगी कार्यकर्ता के सहयोग से शांतिपूर्ण समपन्न हुआ।




