स्कूल से कूलर और सीसीटीवी चोरी करने वाले दो आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, तमनार पुलिस ने भेजा रिमांड पर…..

*रायगढ़* । कल थाना तमनार में ग्राम झरना स्थित शारदा विद्या मंदिर के प्रधान पाठक एवं संचालक हेरम्ब चंद्र यादव द्वारा 10-11 अप्रैल की रात्रि स्कूल के छत के रास्ते अज्ञात चोर स्कूल अंदर प्रवेश कर 2 नग कूलर और एक सीसीटीवी कैमरे व कुछ अन्य आवश्यक सामानों को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया थाना तमनार में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध नकबजनी का अपराध (धारा 457 380 आईपीसी) के तहत पंजीबद्ध कर माल मुलजिम की पतासाजी में लिया गया । अपराध कायमी के बाद थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज अपने स्टाफ के साथ ग्राम झरना शारदा विद्या मंदिर जाकर चोरी की तस्दीक किए तथा चोरी के संबंध में स्कूल स्टाफ एवं गांव के प्रमुख व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जिस पर गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा राजकुमार उर्फ पिंटू खड़िया और बसंत खड़िया को रात्रि संदिग्ध अवस्था में घूमते देखना बताये । तत्काल थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा दोनों संदेहियों के ठिकानों पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिनसे चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर 10-11 अप्रैल की रात्रि स्कूल से दो नग फाइबर के कूलर और एक सीसीटीवी कैमरे चोरी कर आपस में बांट लेना बताएं आरोपियों के मेमोरेंडम पर फाइबर कूलर और सीसीटीवी कैमरा (कीमती 15,000 रूपये) जप्त कर दोनों आरोपी- (1) राजकुमार उर्फ पिंटू खड़िया पिता स्वर्गीय भोलाराम खड़िया उम्र 21 साल (2) बसंत खड़िया पिता गंगाराम खड़िया उम्र 20 साल दोनों निवासी झरना थाना तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button