*शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ*
*आप की आवाज 9425523689*
बेमेतरा = दिनांक 16 फरवरी 2024 को पार्षद देवराम साहू एवं डॉ. एस. चुरेन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा की गरिमामयी उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 14 कबीर कुटी सिंघौरी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्र 14 में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार, बी.ई.ई., ए.एन.एम. कार्यकर्ता, मिडिया प्रभारी, कार्यालय सहायक टीकाकरण, मितानिन प्रशिक्षक शहरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, मिडिया सहयोगी सहित शिशुवती माताएं लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चें उपस्थित रहे।
माननीय पार्षद महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को विटामिन ’’ए’’ सिरप की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉ. एस. चुरेन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरूआत 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक जिले के 06 माह से 05 वर्ष के कुल 78899 बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 75538 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाडी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम), मितानिनों द्वारा दी जायेगी, अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा, यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायें निःशुल्क प्रदाय की जावेगी।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के सभी जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय विटामिन ए सिरप से बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है एवं नेत्र दृष्टि भी स्वस्थ्य रहता है, आयरन सिरप से बच्चों में एनीमिया से बचाव के साथ ही हिमोग्लोबीन की मात्रा बढ़ाने में मदद मिलता है अतः इन दवाओं का सेवन निर्धारित लक्ष्य के बच्चों को अवश्य करावे साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ लें।