घुलामिलाछत्तीसगढ़सामाजिक

श्री धन गुरु नानक दरबार में 40 दिन अखंड 5 जपजी पाठ प्रारंभ

बिलासपुर –:::—जरहाभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी धन गुरु नानक दरबार में धन श्री गुरु नानक देव महाराज कि इच्छा पूरक 40 दिन अखंड 5 जपजी पाठ साहिब 17 अप्रैल से प्रारंभ किया गया जो 29 मई को समापन होगा.संत बाबा मेहरबान सिंह साहिब जी के 73 वे अवतरण दिवस के अवसर पर आरंभ हुवे 24 घंटे 40 दिन तक साध संगत द्वारा हिंदी में जप साहब जी का अखंड पाठ साहब का पठन किया गया जिसमें 40 दिन तक गुरु का अटूट लंगर भी बटवाया जाएगा प्रातः 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ और 6:00 से 7:00 तक नाम से सिमरन 40 दिनों तक शुरू किया गया इस बीच महान कीर्तन दरबार सजाया गया
नवसारी गुजरात से भाई साहब सनी मूलचंदानी के द्वारा संगत को सत्संग कीर्तन से निहाल किया
अपनी अमृतवाणी में शब्द कीर्तन की शुरुआत गुरबाणी से कि एवं कई प्रसंग सुनाए जिसमें एक प्रसंग था
कि लोग जब कुछ गलत कार्य करते हैं पाप करते हैं तो यह सोचते हैं कि आप सीसी कैमरे से बच सकते हो लोगों की नजरों से बच सकते हो पर भगवान से नहीं बच सकते हो भगवान सब देख रहा है सुन भी रहा है वह न्याय जरूर करेगा पर लोगों को इस से मतलब नहीं है वह सोचते हैं कि मुझे कोई नहीं देख रहा है पर ऊपर भगवान सब देख राह है

पाप की कमाई करते जाते हैं अंत समय में या कुछ भी काम नहीं आएगा कुछ लोग क्रीम पाउडर लगाकर चेहरे के ऊपर नकली चेहरा लगाकर अच्छे कपड़े धारण करके दूसरे लोगों को धोखा दे सकते हो और भगवान को नहीं अंत समय में जब भगवान के पास पहुंच जाओगे तो भगवान यह नहीं देखेगा की तुमने इतने अच्छे कपड़े पहने कितने महंगे कपड़े पहने सोना चांदी पहना कौन सा क्रीम पाउडर लगाया यह सब नहीं देखेगा वह तो यह देखेगा कि तुमने कितने अच्छे कर्म किए कौन-कौन से कर्म किए हैं और कर्मों के हिसाब से सजा मिलेगी पाप पुण्य का लेखा जोखा होगा इन दोनों ही ज्ञानवर्धक प्रसंग से यह शिक्षा मिलती है कि भूल से भी पाप नहीं करना चाहिए अज्ञान वश पाप हो जाता है तो उसको प्रायश्चित करना चाहिए जितना हो सके अच्छे कर्म करो सेवा करो पुण्य करो कार्यक्रम के आखिर में
भाई साहब मूलचंद नारवानी जी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई. प्रसाद वितरण किया गया एवं गुरु का अटूट लंगर बताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर चख कर अपने जीवन को सफल बनाया
19 अप्रैल को अद्वि अम्मा की याद में मासिक वर्षी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा साध संगत से विनती है कि बड़ी संख्या में गुरु घर हाजरी लगा कर अपने जीवन को सफल बनाएं
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के
प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी, सोनू लाल चंदानी , धर्मवीर टहलयानी
सेवादार डा.हेमंत कलवानी, राजू धामेचा, सुरेश वाधवानी, विजय दुसेजा ,जगदीश जज्ञासी, नानक पंजवानी, प्रकाश जज्ञासी, भाई साहब देवराज धामेचा, नरेश मेहर चंदानी, भोजराज नारवानी,
मेंघराज नारा, विकास बजाज, गंगाराम सुखिजा, रमेश भगवानी, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, राखी सुखीजा, राखी इदनानी, पलक माखीजा ,अमृता, कशिश जेसवानी ,सुमन गुरुवाणी
एवं सभी सेवादार सक्रिय हैं. विजय दुसेजा कि रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button