छत्तीसगढ़धर्म ज्योतिषीन्यूज़रायगढ़

श्री बंजारी मांई धाम तराईमाल में एसडीएम रमेश मोर के अध्यक्षता में नवरात्र पर्व तैयारी बैठक

तमनार /दुलेन्द्र पटेल 25.9.2024 रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ श्री बंजारी मांई धाम तराईमाल में शारदीय नवरात्र पर्व 68 वीं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओ हेतु तैयारियां बैठक 24 सितम्बर 2024 को रायगढ़ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल जी के दिशा निर्देशन में एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश कुमार मोर की अध्यक्षता में तहसीलदार तमनार श्रीमती रिचा सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा,मंदिर समिति सदस्य कार्यकर्ताओ,औद्योगिक प्रतिनिधि,दानदाताओ सेवकगण शामिल हुए।

एसडीएम श्री रमेश कुमार मोर ने कहाकि रायगढ़ जिले के प्रसिद्व सर्वशक्तिपीठ श्री बंजारी धाम में शारदीय नवरात्र पर्व में दर्शनार्थियों भक्तजनो के पूजन दर्शन,दीप प्रज्वलन,प्रसाद भंडारा सुव्यवस्थित हेतु सभी सदस्य दानदाता सेवक कार्यकर्ताओ की योगदान से सम्पन्न हो। माँ बंजारी की आँचल केलो बनांचल से सुसज्जित होने से हम सौभाग्यशाली है। क्षेत्र में विभिन्न उद्योग संचालित है उद्योग प्रबंधकों द्वारा माँ बंजारी धाम नवरात्र पर्व कार्यक्रमो में अपनी स्वेच्छा से श्रद्धा सहयोग अर्पित करते है। नवरात्र पर्व में भी हर दिन प्रसाद भोजन भण्डारा की व्यवस्था रहेगी।इस नवरात्र पर्व में उद्योग प्रबंधक प्रतिनिधि दानदाताओ समिति सदस्य कार्यकर्ताओ बैठक में शामिल हुए। आप सभी की सराहनीय योगदान से नवरात्र निर्बिघ्न सम्पन्न हो।

नवरात्र पर्व में विभिन्न व्यवस्था रसीद बुक,दीप प्रज्वलन , रंगरोगन, दैनिक भोजन भण्डारा, कलश नम्बरिंग, साफ सफाई स्वच्छता, जाँच उपचार शांति सुरक्षा, अनुशासन,पार्किंग,यजमान पंडित, श्रृंगार ,पूजा पाठ, श्रद्धालु भक्तगणो की दर्शन भण्डारा शेड निर्माण,बंजारी उद्यान,भारत मानचित्र युक्त जलाशाय में स्टील रेलिंग बाउंड्री जीर्णोद्वार अन्य नवनिर्माण कार्यो हेतु चर्चा परिचर्चा की गई।

बता दें कि श्री बंजारी मांई धाम तराईमाल में शारदीय नवरात्र पर्व 2 अक्टूबर बुधवार विशाल कलश यात्रा,3 अक्टूबर गुरुवार नवरात्र दीप प्रज्वलन प्रारम्भ,10 अक्टूबर गुरुवार सप्तमी महानिशा पूजा,11 अक्टूबर शुक्रवार दुर्गाष्टमी,12 अक्टूबर शनिवार महानवमी सामुहिक हवन -पूजन, कन्या भोज महाभण्डारा होगी।

उल्लेखनीय है कि श्री बंजारी मांई धाम में सर्व देवी देवताओ के दर्शन,श्रीराम दरबार,राधकृष्ण,लक्ष्मीनारायण,शिव मन्दिर एवं हनुमान मन्दिर मनोकामना ज्योति कलश,मनोकामना बेल वृक्ष,अखण्ड यज्ञ शाला का दर्शन कर मनवांछित फल पाते हैं। नवरात्रि दीप प्रज्वलन,ध्वजारोहण,विशेष आरती,ज्वारा,भंडारा सवामनी,वाहन पूजन,विवाह एवं अन्य संस्कार हवन पूजन किये जाते है।

बैठक में एसड़ीएम श्री रमेश कुमार मोर,थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा,राजेश रावत जेपीएल,संजय त्रिपाठी एनआरवीएस,बी डी चौधरी सिंघल इंटरप्राइजेस,संजीव साहू स्कैनिया स्टील,आनन्द पंडा जेपीएल,बीएल साव,पटवारी क्षितिज साहू,परमानन्द पटेल,रंगबल्लभ मालाकार,तरुणीसेन मालाकार,सरपंच लक्ष्मी भगत,उप सरपंच घनश्याम मालाकार,पंचराम मालाकार,रोहित मालाकार,श्याम मालाकार,पितरु पटेल,गोपाल मालाकार,दुलेन्द्र पटेल मुन्ना,उदयभान मालाकार,रुपेंद्र पटेल,मनोज मालाकार,नवीन मालाकार,उमेश मालाकार, बरत राम यादव,मनोज दास,पदमलोचन अन्य मंदिर समिति सदस्य कार्यकर्ताओ,सेवको दानदाताओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button