
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – लाकडाउन के दौरान आमनागरिकों को किराना दुकान की घरेलु आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति समुचित रूप से प्राप्त हो, इस हेतु अनुमति प्राप्त दुकानों के दुकान संचालक निश्चित क्षेत्र में आनलाईन अथवा टेलीफोन आर्डर प्राप्त होने पर होम डिलेवरी के माध्यम से उक्त वस्तुओं की आपूर्ति निर्धारित समय दोपहर 03 बजे तक कर सकेंगे, निगम द्वारा संबंधित दुकानों के डिलेवरी बॉय को पास (परिचय पत्र) जारी किए गए हैं। आयुक्त श्री एस.जयवर्धन ने निर्देशित करते हुए कहा है कि डिलेवरी बॉय होम डिलेवरी के समय अनिवार्य रूप से पास (परिचय पत्र) अपने साथ रखें।
निगम के विभिन्न क्षेत्रों हेतु होम डिलेवरी के माध्यम से किराना संबंधित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु दुकानें निर्धारित की गई हैं, ये दुकान संचालक आर्डर प्राप्त होने पर अपने निर्धारित क्षेत्रों में ही होम डिलेवरी कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. 26 मुड़ापार क्षेत्र हेतु एस.एस.सुपर मार्केट मुड़ापार मोबाईल नम्बर 8319699660, वार्ड क्र. 11 नई बस्ती क्षेत्र हेतु गुरूनानक जनरल स्टोर पावर हाउस रोड कोरबा मोबा.नंम्बर 9827198381, वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस क्षेत्र हेतु मेसर्स पंकज पाण्डेय किराना स्टोर पम्प हाउस कालोनी मोबा.नंबर 9009160151, वार्ड क्र. 25 नेहरूनगर क्षेत्र हेतु जय जगदम्बा किराना स्टोर टी.पी.नगर कोरबा मोबा.नंबर 7987206607, ज्ञान प्रोविजन स्टोर मुड़ापार मोबा.नंबर 9303360800, अनुपम ट्रेडर्स मुड़ापार मोबा.नंबर 9406298675, दुर्गा प्रसाद रामगोपाल मुड़ापार मो.नंबर 7987179981, वार्ड क्र. 28 डॉ.राजेन्द्र प्रसाद नगर क्षेत्र हेतु शापर्स मार्ट्स श्री लक्ष्मी इंटरप्राईजेज मोबा.नंबर 9039900333, विकास सुपर मार्केट सुभाष चौक मोबा.नंबर 9425226572, श्रीराम जनरल स्टोर पुष्पलता गार्डन के सामने मोबा.नंबर 9425539729, प्रतिभा जनरल एवं किराना स्टोर पुष्पलता गार्डन के सामने 9827189941, प्रतिभा डेली नीड्स पाण्डेय काम्पलेक्स निहारिका, वार्ड क्र. 43 हसदेव क्रमांक-1 हेतु कमल प्रोविजन स्टोर मेन रोड दर्री मोबा.नंबर 8959995300, वार्ड क्र. 04 देवांगनपारा क्षेत्र हेतु श्री गणेश जनरल स्टोर कोरबा मोबा.नंबर 8103131879, वार्ड क्र. 02 साकेतनगर क्षेत्र हेतु बिग बाजार टी.पी.नगर कोरबा मोबा.नंबर 8928934273, सत्यम इंटरप्राईजेज टी.पी.नगर मोबा.नंबर 9300868456, वार्ड क्र. 13 परिवहन नगर क्षेत्र हेतु रिलांयस स्मार्ट्स सिटी सेंटर मॉल पावर हाउस रोड कोरबा मोबा.नंबर 8017557398, वार्ड क्र. 19 छ.ग.रा.वि.मं.क्रमांक-3 क्षेत्र हेतु प्रकाश जनरल स्टोर मोबा.नंबर 9827968148, वार्ड क्र. 24 महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र हेतु कोरबा सुपर बाजार निहारिका रोड कोरबा मोबा.नंबर 9993787398, विकास मेगा मार्टस निहारिका मोबा.नंबर 9691602007, सूरज मेगा मार्ट्स निहारिका मोबा.नंबर 7987937458, वार्ड क्र. 20 कांशीनगर क्षेत्र हेतु अग्रवाल आटा चक्की एवं अनाज भण्डार पुष्पाजलि काम्पलेक्स निहारिका मोबा.नंबर 9302751140, अतीत प्रोविजन स्टोर मेन रोड निहारिका मो.नंबर 7974762180, वार्ड क्र. 32 कोसाबाड़ी क्षेत्र हेतु जय बजरंग स्टोर कोसाबाड़ी मोबा.नंबर 9098888348, वार्ड क्र. 05 धनुवारपारा क्षेत्र हेतु प्रेमचंद अरजनदास जनरल स्टोर मेन रोड कोरबा मोबा.नंबर 9827113193, वार्ड क्र. 51 सरदार वल्लभभाई पटेलनगर दर्री क्षेत्र हेतु छाया बाजार प्रोविजन दर्री मोबा.नंबर 7909992222 आदि दुकानें निर्धारित की गई हैं। वार्ड क्र. 31 खरमोरा हेतु लक्की जनरल स्टोर मोबा.नंबर 9179511808, वार्ड क्र. 21 बुधवारी हेतु गणेश जनरल स्टोर बजरंग चौक बुधवारी मो.नंबर 7047513640, वार्ड क्र. 34 लालघाट हेतु मां किराना स्टोर चेकपोस्ट मोबा.नंबर 7898583860, वार्ड क्र. 39 कैलाशनगर हेतु सांईबाबा डिपार्टमेंटनल स्टोर न्यू मार्केट बालको मोबा.नंबर 9329827093, कृष्णा जनरल स्टोर सिविक सेंटर बालको मोबा.नंबर 9827482120 आदि दुकानें निर्धारित की गई हैं। इसी प्रकार राकेश जनरल स्टोर मो.नंबर 8817207301 एवं नरेश ब्रदर्स पंतजलि प्रोडक्स मो. 9425224052 आदि दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलेवरी के माध्यम से कराई जा सकेगी।