
सड़क की दुर्दशा सुधारने सौपा ज्ञापन
रायगढ़। रायगढ़ एक औद्योगिक जिला है ,यहाँ छोटे बड़े अनेक उद्योग संचालित है। सी एस आर मद से प्रभावित क्षेत्रों के सड़क बिजली पानी व शिक्षा विकास के लिये खर्च करने चाहिए लेकिन ऐसा नही हो रहा है। पाली एक ऐसा गांव है जिस के आस पास तीन औद्योगिक प्लांट कार्यरत हैं जिनका भारी वाहन यहाँ की सड़कों को धूल धुसरित तो करते हैं ही सड़कें उबड़ खाबड़ बन गयी है। जहाँ वायु व ध्वनि प्रदूषण के कारण आम जनता परेशान हैं वही अंचल की सड़कें भी जर्जर हो गयी है।स्कूली बच्चों के आने जाने से लेकर किसानों को खेत जाने के लिये भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरणीय जनसुनवाई में भी उद्योगों के रहनुमा सड़क बनाने के कोरे आश्वाशन देगये वही ग्राम प्रतिनिधि भी उद्योगों के गुलामी कर पैसे लेकर चुप बैठे हैं। ग्राम पाली के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर जन दर्शन में सड़क मरम्मत को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे । कलेक्टर से मुलाकात तो नही हुई लेकिन अपना आवेदन कार्यालय में छोड़ गए हैं।इसी उम्मीद के साथ कि उनके लिए बने सड़क को सुधारने प्रशासन पहल करेगी ।