पूर्व विधायक भोजराज नाग पहुचा थाना,व्यापारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का मांग….



पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–11.6.22
मक्का बेच कर ठगी का शिकार हुए सैकड़ों किसानों के साथ पूर्व विधायक भोजराज नाग पहुचा थाना,व्यापारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का मांग….
पखांजूर@
मक्का खरीदी का काम कर रहे व्यपारी के हाथों क्षेत्र के किसान फिर एक बार ठगी का शिकार हुए है। व्यपारी सुमन राय ने अपने एजेंटों के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से करोड़ों रुपए के मक्का 15 दिन में पैसे देने के वादा कर खरीदा और अंत में पांच सौ से अधिक किसानों को उनका भुगतान न कर फरार हो गया।
पैसा न मिलने से परेशान किसान पहले व्यपारी की दुकान में धावा बोला पर वहां भी कुछ नहीं मिला तो व्यपारी के घर पहुंच गऐ यहां भी घर में ताला लगा मिला जिसके बाद परेशान किसानों को ले कर भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग पखांजूर थाने पहुंचे और किसानों की ओर से व्यपारी के खिलाफ शिकायत की व्यपारी पर कायर्वाही कर किसानों के पैसे दिलाने की मांग की।