
सरकारी कंपनियों में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की बंपर भर्ती, देखिए आधिकारिक नोटिफिकेशन.. जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukriनई दिल्ली। सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर/आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
MPSEDC में वैंकेंसी का विवरण और सैलरी (प्रति वर्ष)
प्रोजेक्ट मैनेजर – 3 पद, 30 लाख
टेक लीड पीएचपी – 1 पद, 24 लाख
सीनियर डेवेलपर (माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज) – 1 पद, 20 लाख
टेस्टिंग इंजीनियर – 2 पद, 16 लाख
सर्वर ऐडमिनिस्ट्रेटर– 2 पद, 17 लाख
डीबीए MySQL – 1 पद, 24 लाख
डेटाबेस डेवेलपर MySQL – 1 पद, 17 लाख
डेटाबेस डेवेलपर SQL – 1 पद, 17 लाख
जीआइएस डीबीए – 2 पद, 17 लाख
मोबाइल डेवेलपर – 2 पद, 16
पाइथॉन डेवेलपर – 1 पद, 3।6
जावा डेवेलपर – 1 पद, 3।6 लाख
कंपनी की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार जावा, पाइथॉन, मोबाइल एवं डेटाबेस के डेवलपर, टेस्टिंग इंजीनियर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इन सभी पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। यह कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए होगा। जिसे उम्मीदवार के परफॉर्मेंस और कंपनी की आवश्यकता अनुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
MPSEDC में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंपनी की वेबसाइट mpsedc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2021 है।