
कुड़ेकेला । रायगढ़ जिले के छाल वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने इमारती लकड़ी की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर वाहन जब्त किया है। वन विभाग ने जब्त ट्रैक्टर को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छाल रेंजर राजेश चौहान की सतर्कता से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

मिली जानकारी के अनुसार छाल रेंज अंतर्गत ग्राम कुड़ेकेला से बनहर मार्ग पर न्यू हॉलेंड कंपनी का एक ट्रैक्टर अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते पकड़ा गया। तस्करी की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने तत्काल घेराबंदी की और रात के अंधेरे में ट्रैक्टर को कुड़ेकेला–बनहर मार्ग पर रोका।
वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन को मुख्य सड़क पर खड़ा कर जंगल की ओर फरार हो गया। इसके बाद टीम ने लावारिस हालत में मिले ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच की। जांच के दौरान ट्रॉली में रेत के नीचे छिपाकर रखे गए 19 नग साल प्रजाति के चिरान और 0.801 घनमीटर चौखट लकड़ी बरामद की गई।

यह पूरी कार्रवाई छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान के निर्देशन में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई। फिलहाल वन विभाग द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।



