सांसद गोमती साय ने किया निर्माणाधीन फरसाबहार हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण

फरसाबहार। रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत फरसाबहार में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण करने गईं। भवन का निर्माण कार्य प्रगति में है। अभी नींव के पिलर खड़े किये जा रहे है। सांसद ने बीएमओ डॉ तिर्की को कहा कि वे हो रहे निर्माण कार्य पर सतत निगरानी रखें। किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी आने उन्हें सूचित करें। साथ निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को भी इस बात से अवगत कराते रहे कि भवन निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। बीएमओ से कहा कि वे समय समय पर भवन के निर्माण कार्य को देखने आती रहेंगी।
सांसद ने आशा व्यक्त की कि जल्दी ही फरसाबहार में सुव्यवस्थित सुविधायुक्त अस्पताल भवन का लाभ नागरिकों को प्राप्त होगा।
इस अवसर पर सांसद ने बीएमओ डॉ तिर्की, डॉ भगत, डॉ गुप्ता, डॉ पांडेय, गजेंद्र पैंकरा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कुशलक्षेम पूछी। एवं कोरोनकाल में लोगो को सेवायें देने पर धन्यवाद देते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button