
सांसद प्रतिनिधि मनोज प्रधान और उनकी टीम को क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने के शक पर चक्रधर नगर थाना ने लाया गया लेकिन…..
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पचांयत लोइग के आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जन चौपाल होना है इसको देखते हुए सांसद प्रतिनिधि मनोज प्रधान और उनकी टीम को चक्रधर थाना की पुलिस ने क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने और ऐतिहात के तौर पर आज थाना चक्रधर नगर लाया आई और पुलिस ने समझाइस देकर और नावा खाई को देखते हुए छोड़ दिया और नावा खाई की बधाई भी पुलिस की तरफ से दिया गया वही मनोज प्रधान ने भी पुलिस को अस्वासन दिया है की पुलिस को क़ानून व्यवस्था बनाए रखने मे मै और मेरी टीम पुलिस की सहयोग करेगी
क्या है पूरा मामला : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ़ बिधानसभा क्षेत्र मे दौरा कार्यक्रम चल रहा है भारतीय जनता पाटी के कार्यकर्ताओ के द्रारा विरोध के तौर पर काले झांडा दिखाने वाले थे इसको देखते हुए पुलिस की शहर के साथ साथ रायगढ़ बिधानसभा मे चाक चौकस व्यवस्था है