विधानसभा आम निर्वाचन-2023
चार विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त
रायगढ़, 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। सभी सामान्य प्रेक्षकगण का जिले में 29 अक्टूबर को आगमन हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए आईएएस श्रीमती रूपांजलि कार्तिक को जनरल आब्जर्वर बनाया गया है। इनका मोबा.नंबर 75870-16552 है। उनसे सर्किट हाऊस, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 2 में प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा एवं 19 धरमजयगढ़ के लिए आईएएस श्री सी.एन.लोंगफाई को जनरल आब्जर्वर बनाया गया है। इनका मोबा.नंबर 75870-16551 है। उनसे सर्किट हाऊस, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 1 में प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया के लिए आईएएस श्री ससीम कुमार बरई को जनरल आब्जर्वर बनाया गया है। इनका मोबा.नंबर 75870-16553 है। उनसे सर्किट हाऊस, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 5 में प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।