



पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–6.5.22
*सामुदायिक पोलिसिंग चलित थाना कार्यक्रम ग्राम PV 19 बैकुंठपुर में लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया —
पखांजूर–
आज दिनाँक 05.05.2022 को थाना गोंडाहूर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कांकेर शलभ सिन्हा के आदेशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजूर धीरेंद्र पटेल के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे ग्राम PV 19 बैकुंठपुर में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया , सुनकर उनका निदान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को साइबर से संबंधित अपराध से बचने, साइबर ठगी से बचने ,ऑनलाइन ठगी से बचने समझाइश दी गई,एवं ऑनलाइन ठगी होने टोल फ्री नम्बर 1930 पर तत्काल काल करके रिपोर्ट करने हिदायत दिया गया ।ग्रामीण महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों एवं बाल अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।सभी ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने, मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट पहनने ,गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एवं बीमा कराने एवं स्वयं का लाइसेंस बनाने के लिये समझाईश दिया गया। साथ ही असामजिक बुराई जैसे नशा खोरी जुआ खोरी से दूर रहने, गाँव में होने पर तुरंत सूचना देने, व असामजिक लोगो से दूर रहने, बाहरी घूमने वाले लोगो के बारे थाना गोंडाहूर को अवगत कराने की हिदायत देते हुए संपर्क साधने हेतु बीट प्रभारी, थाना प्रभारी का दूरभाष नंबर दिया गया
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण बच्चों को खेलकूद की सामग्री क्रिकेट बैट,बाल,स्टम्प,वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं वालीवाल नेट प्रदान किया गया ,ग्रामीण महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या को सुनकर समस्याओं को दूर करने आश्वासन दिया गया ।उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी गोंडाहूर हरिशंकर ध्रुव थाना गोंडाहूर पुलिस स्टाफ सरपंच प्रवीन ढाली ग्राम अध्यक्ष, ग्राम प्रमुख व आस पास के गांव के ग्रामीण भारी सँख्या में महिला, पुरूष ,बच्चे उपस्थित थे ।