
घरघोड़ :-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 09 सितंबर 2025 को वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस. आर.पैकरा एवं डॉ गभेल द्वारा जांच -उपचार किया गया । आयोजित इस शिविर में 54 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 17 से अधिक महिलाएं उच्च जोखिम वाली पाई गईं , जिनमे से 01 सिकलिंग चिन्हित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जगत के निर्देशानुसार अभियान का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को शून्य के स्तर पर लाना है। इसके लिए हर महीने की 9 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच और आवश्यक परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। शिविर में उच्च जोखिम वाली महिलाओं की सोनोग्राफी, उपचार एवं विशेष परामर्श प्रदान किया गया।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.आर.पैकरा ने बताया कि उच्च जोखिम वाली महिलाओं में वे शामिल थीं जिनका पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ हो, जिनका पहले गर्भपात या मृत शिशु जन्म हुआ हो, कम वजन या कम ऊंचाई, कम उम्र में गर्भधारण, आनुवांशिक बीमारियां, रक्त की कमी, सिकलिंग, हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी पॉजिटिव, सिफलिस, उच्च रक्तचाप एवं शुगर जैसी समस्याएं शामिल थीं। अभियान के तहत इन महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। शिविर में दी गई सेवाओं एवं परामर्श के जरिए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहयोगी कदम उठाए गए। शिविर के सफल आयोजन में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्री विनोद एक्का, पर्यवेक्षक रोहित डनसेना, श्री सुनीराम राठिया, श्री आत्माराम पूरी, श्रीमती सारिका लकड़ा श्रीमती सुचित्रा पटनायक, श्रीमती बसंती आचार्य , फार्मासिस्ट श्री लोकेश उरांव, लैब टेक्नोलॉजिस्ट श्री नेतराम भगत, श्री राजेन्द्र राठिया, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री कुमार सिंह सिदार, काउंसलर हेमपुष्पा नंदे, नवपदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति, भुवनेश्वरी भारती, लोचन दीवान , चंद्रकला सिदार, पूनम टंडन, शिल्पा ठाकुर,और समस्त स्वास्थ्य अधिकारी /कर्मचारियों का सहयोग रहा।