जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति झांपीदरहा का लाटरी ड्रा आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को हाई स्कूल ग्राउंड बगीचा में किया गया। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रॉ पंचम पुरस्कार से शुरूआत किया गया। जिसमें पांच चांदी के सिक्के पांच लोगों को दिया गया उसके बाद चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज का ड्रॉ हुआ, उसके बाद तृतीय पुरस्कार हीरो एचएफ डीलक्स का, उसके बाद द्वितीय पुरस्कार टीवीएस स्पोर्ट, उसके बाद सबसे अंत में प्रथम पुरस्कार बजाज पल्सर का ड्रा किया गया जो निम्न अनुसार है –
प्रथम पुरस्कार – बजाज पल्सर – रुद्रांश शुक्ला वन विभाग बगीचा टिकट नंबर 5463
द्वितीय पुरस्कार – टीवीएस स्पोर्ट – टिकट नंबर 9544
तृतीय पुरस्कार – हीरो एचएफ डीलक्स – टिकट नंबर 1940
चतुर्थ पुरस्कार – फ्रिज – टिकट नंबर 2619 मरकाम सर RES
पंचम पुरस्कार – चांदी सिक्का
1 टिकट नंबर 1534 बाराती बाई यादव ढाबा बागडोल
2 टिकट नंबर 5946 ई आर सिंह बगीचा
3
4 टिकट नंबर 11328 अमृत यादव रौनी रोड
5 टिकट नंबर 4021 रुद्रांश गोयल बगीचा