
जशपुर जिला के नगर पंचायत बगीचा के महिलाओं ने सावन के पावन बेला पर पहली सोमवारी के शुभ अवसर में भक्ति भाव से शिव जी को प्रसन्न करने के लिए राजपुरी जलप्रपात से जल उठाकर वार्ड क्रमांक 7 के शिव मंदिर में आज जलाभिषेक किया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 7 के महिलाओं में काफी भक्ति भाव एवं उत्साह झलक रहा था। इस शिव मंदिर की मान्यता यह भी है कि यहां मांगी गई हर मनोकामना को भगवान भोलेनाथ पूर्ण करते हैं।
आपको बता दें कि बीते शनिवार दिनांक 12 जुलाई 2025 को मंदिर समिति का नया गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिन्हा, उपाध्यक्ष श्रीमती यशोदा चौहान, सचिव श्रीमती मंजू चौहान, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी, सहकोषाध्यक्ष फुलमनी राजवाड़े को मनोनीत किया गया है। मंदिर समिति सदस्य में श्रीमती शर्मिला प्रजापति, ललिता नायक, पूजा दास, रेनू गुप्ता, उर्मिला, कुसमति, सेवंती, माया गिरी, शारदा चौहान, सोनू चौहान, विमला बाई, पार्वती, अंजिता, श्रीबाई, खुशबू, मीरा गुप्ता, रश्मि सिंहा, शकुंतला गुप्ता, खुशबू गुप्ता का नाम शामिल है वही समिति के संरक्षक में राधेलाल गुप्ता, शिवलाल गुप्ता, स्वास्तिक सोनी, टेनेराम, अरुण गुप्ता, गोपाल प्रजापति, कारू साव, प्रीतम दास, अश्वनी चौहान, अविनाश चौहान, अनमोल राजवाड़े, सुखदेव राम, सुनील ठाकुर, मनोज ठाकुर, श्रवण कुमार, रितेश पैंकरा, जगदीश, अनिल, शंकर, मोहित एवं अन्य वार्ड क्रमांक 7 के श्रद्धालु भक्तों के नाम शामिल है।