छत्तीसगढ़न्यूज़

सिख समाज के  साथ सहयोग संस्था बेमेतरा ने नगर में इस वर्ष  पांचवीं बार पौधारोपण किया

*चले थे अकेले,कारवां बनता चला गया*
*आंवला नवमी के शुभ दिवस पर सिख समाज के  साथ सहयोग बेमेतरा ने नगर में इस वर्ष  पांचवीं बार पौधारोपण किया*
बेमेतरा =मां भद्रकाली सरोवर नयापारा रोड़ किनारे सहयोग  बेमेतरा ने अपने मूल वाक्य जल जंगल जमीन के संरक्षण को चरितार्थ करते हुए सिख समाज के छाबड़ा परिवार के सौजन्य से नगर जनों के साथ मिलकर अपने परिजनों की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए प्रातः 7:30बजे पौधारोपण किया।
इस अवसर पर नगर के अनिल छाबड़ा सरदार सीटू छाबड़ा दीपक छाबड़ा द्वारा अपने दिवंगत परिजन स्व.हरबंस लाल, स्व.जगताराम, स्व.रामप्यारी छाबड़ा,स्व.जसबीर कौर की स्मृति में 50पौधो का रोपण किया जिसमें बड़ी संख्या में नगर जन, सिख समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे लक्ष्य ग्रुप के छात्र सैनिक और सहयोग के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे ,कोषाध्यक्ष शरद शर्मा  सिख समाज के प्रमुख सरदार गुरुदयाल सिंग  चावला, श्याम छाबड़ा , नरेंद्र छाबड़ा,के.सी.काबरा  उपस्थित थे दिनेश दुबे  ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण को अनिवार्य अंग मानते हुए अपने जीवन में शामिल करना चाहिए शरद शर्मा  ने कहा कि हमें भी सहयोग के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए चावला जी ने कहा कि सहयोग के सदस्य अपने लिए नहीं अपनो के लिए पौधारोपण कर रहे है श्री काबरा ने कहा कि पौधारोपण को स्कूल शिक्षा में अनिवार्य करना चाहिए संस्था के अध्यक्ष डॉ चौबे  ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी और सचिव सुशील शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन छाबड़ा परिवार,प्रिंट और  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और आए हुए लोगों काआभार प्रकट किया ।
आज सहयोग ने कटहल, इमली, जामुन पेल्ट्राफार्म अमलतास आदि के पौधो का रोपण किया
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजू छाबड़ा शिखा छाबड़ा कोमल छाबड़ा कमल दत्ता टिंकू दत्ता पप्पी आजमानी जसबीर गुंबर ,पुष्पराज गुंबर गुरभेज सलूजा रविन्द्र छाबड़ा किरोड़ी अग्रवाल,संजय त्रिपाठी राम ठाकुर रणजीत  खनूजा अमरीका निर्मलकार पांचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका महिलाए, बच्चे,बुजुर्ग शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button