
सिर्फ 15 सेकेंड में बिक गए 111 करोड़ से ज्यादा के फोन, OPPO फोन ने किया कमाल….जानिए ऐसा क्या है इस फोन मे
ओप्पो ने हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन OPPO Find X3 सीरीज को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,499 yuan यानी 50,478 रुपये से शुरू होती है। 19 मार्च की चीन में इसकी सेल आयोजित की गई थी। यह फोन ग्राहकों को इतना पसंद आया है कि 15 मिनट में ही इसकी 10 करोड़ युआन (111 करोड़ रुपये) कीमत की यूनिट्स बिक गईं। कंपनी ने खुद ये आकंड़े जारी किए हैं। सेल के दौरान ओप्पो Find X3 और Find X3 Pro को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था।